Maiya Samman Yojana: सरकार ने दिखाई सख्ती, इन महिलाओं को वापस करने पड़ेंगे पैसे

Maiya Samman Yojana को लेकर सरकार का कड़ा रुख सामने आ गया है। हाल ही में कई राज्यों में योजना के तहत जांच करने पर ये पाया गया कि बहुत सी महिलाएं फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रही है, जिसके बाद सरकार का रवैया सख्त हो गया है। नई अपडेट के अनुसार जिन महिलाओं ने अभी तक फर्जी तरीके से इस योजना के तहत लाभ उठाते हुए पैसे लिए हैं। उनसे पैसे की वसूली की जाएगी आईए जानते हैं डीटेल्स:

Maiya Samman Yojana इन महिलाओं का नाम हटाया जाएगा लाभार्थी लिस्ट से

मैया सम्मान योजना( Maiya Samman Yojana) के तहत ऐसे लाभार्थियों के नाम पोर्टल से हटाए जा रहे हैं जिन्होंने फर्जी तरीके से आवेदन किया था। सरकार के निर्देश के बाद जब लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन होना शुरू हुआ तब पाया गया की बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रही थी। जिसके बाद सरकार ने उनके खिलाफ सख्ती दिखाई है।

माना जा रहा है कि सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद सभी फर्जी महिला लाभुको को योजना के तहत दी जाने वाली राशि की रिकवरी करवाई जाएगी। इतना ही नहीं जो महिलाएं लाभ राशि नहीं लौटा पाएंगी उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस भी किया जा सकता है। हालांकि अभी सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और ऐसा माना जा रहा है कि फर्जी लाभुकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।

जरूरतमंद और गरीब महिलाओं के लिए शुरू की गई थी मैया सम्मान योजना

झारखंड सरकार की तरफ से प्रदेश में मईया सम्मान योजना(Maiya Samman Yojana) को वर्ष 2024 में शुरू किया गया। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को पहले ₹1000 दिए जा रहे थे जिसके बाद यह राशि बढ़ाकर ₹2500 कर दी गई है। योजना में धांधली तब शुरू हुई जब बहुत सी महिलाएं फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके योजना का लाभ फर्जी तरीके से लेने लगी। जब मामला सामने आया तो सरकार ने कड़ा रुख अपनाया और इन महिलाओं को चिन्हित करके इसे वसूली करने का निर्णय लिया।

राज्य की लाखों महिलाएं उठा रही है मैया सम्मान योजना का लाभ

आज के समय में प्रदेश में 57 लाख महिलाएं मैया सम्मान योजना(Maiya Samman Yojana) का लाभ उठा रही हैं। जिसके तहत 21 साल से 49 साल तक की महिलाएं इस योजना में आवेदन करती हैं। योजना में आवेदन करने की प्रमुख शर्त है की महिला का परिवार अंत्योदय श्रेणी में शामिल हो।

लिस्ट में चेक करें आपका नाम है या नहीं

योजना के तहत फर्जीवाड़ी को खत्म करने के लिए बहुत से लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं। यदि आपने भी योजना में आवेदन किया था तो आपको लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए कि आपका नाम लाभार्थी की लिस्ट में है या नहीं। यदि आपका नाम लाभार्थी की लिस्ट में होगा तभी आप योजना का लाभ उठा सकते हैं। लिस्ट चेक करने के लिए आपको उस ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र में जाना पड़ेगा जहां अपने आवेदन किया था। उसके बाद वहां आप योजना की आधिकारिक लिस्ट को मांगकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि नाम नहीं है तो आप वहां कारण पूछ सकते हैं।

दो महीनों से रुकी थी मैया सम्मान योजना की किस्त

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना Maiya Samman Yojana की किस्त दो महीने से अटकी है। जनवरी और फरवरी महीने में महिलाओं के अकाउंट में सरकार की तरफ से पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए हैं। प्रदेश की 58 लाख महिलाओं को योजना की छठी किस्त का इंतजार है। ताजा अपडेट के अनुसार लगभग 18 लाख लाभों के बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, इस वजह से उन्हें छठी किस्त प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जब ये प्रक्रियाएं पूरी हो जाएगी तो महिलाओ के अकाउंट में एक साथ दो महीने की राशि भेज दी जाएगी।

इसे भी पढ़े – क्या आप है इस योजना के पात्र? जानिए यहां

इसे भी पढ़े – मजदूरों को हर महीने सरकार देगी 3000 रुपए, ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment