Maiya Samman Yojana Aadhaar Update : बिना आधार कार्ड लिंक किये भी मिलेगा योजना का पैसा, झारखंड सरकार का बड़ा फैसला

Maiya Samman Yojana Aadhaar Update: मैया सम्मान योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं था, उनका लाभ नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में बहुत सारी महिलाओं के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे थे। लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री जी ने ऐसा ऐलान किया है जिससे राज्य में मैया सम्मान योजना के सभी लाभार्थी महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

जिन महिलाओं को अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होने पर योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। अब हेमंत सरकार ने वादा किया है कि इन सभी महिलाओं को बिना आधार कार्ड लिंक किया भी योजना का लाभ मिलता रहेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Maiya Samman Yojana Aadhaar Update

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मैया सम्मान योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं का बैंक अकाउंट अभी भी आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उनको 31 मार्च 2025 तक बिना किसी परेशानी के इस योजना का लाभ दिया जाएगा। ताकि इन महिलाओं को थोड़ा समय मिल सके और यह अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवा सके। इसके साथ ही डिपार्टमेंट में आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने में जो परेशानी आ रही है उसको सही करने का भी समय मिल जाएगा। यह खबर आने के बाद सभी महिलाओं में खुशी की लहर है।

इस प्रस्ताव को फिलहाल बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और इसे आगे स्वीकृति लेने के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट को भेजा जाएगा। जहां पर कैबिनेट की बैठक में भी इस प्रस्ताव को रखा जाएगा और सहमति बन जाती है तो सभी महिलाओं को योजना का लाभ मिलता रहेगा।

जनवरी के महीने से महिलाओं को नहीं मिल रही किस्त

मैया सम्मान योजना के अंतर्गत जनवरी के महीने से ही जिन महिलाओं का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं था। उनको योजना का लाभ मिलने में परेशानी आ रही थी। पहले आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है। ऐसे में अब जिन महिलाओं की किस्त अटकी हुई है उनको जल्द ही उनके अकाउंट में वह राशि मिल जाएगी। लेकिन महिलाओं को कोशिश करना है कि 31 मार्च 2025 से पहले अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को आपस में लिंक कर ले ताकि आपको इस प्रकार की असुविधा न हो।

अब तक मिली बहुत सारी गड़बड़ियां

मैया सम्मान योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं ने आवेदन किया था उनकी टोटल संख्या 59 लाख के करीब पहुंच गई है। लेकिन बहुत सारे जिले ऐसे हैं जहां पर फर्जी आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में सभी जिलों को मुख्यमंत्री जी द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि इस योजना में कोई भी फर्जी तरीके से लाभ नहीं ले पाए। अगर कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से लाभ लेटा हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर करने का भी दिशा निर्देश जारी हो चुका है।

इसे भी पढ़े – मुर्गी फार्म खोलने के लिए मिल रहा है ₹900000 तक का लोन, मिलेगी 33% की सब्सिडी

इसे भी पढ़े – बीएड रजिस्ट्रेशन की तारीख आई सामने, देखें एग्जाम का पूरा टाइम टेबल

Leave a Comment