PM Shram Yogi Mandhan Yojana: भारत सरकार की तरफ से देश के मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना(PM SYMY)।हमारे देश के मजदूर और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आइये जानते हैं इस योजना की पूरी डिटेल्स
क्या है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना?
आज हमारे देश में एक बड़ी आबादी मजदूरी करके अपना पेट पालती है लेकिन उनका भविष्य असुरक्षित है। समय के साथ-साथ जब इन मजदूरों की शारीरिक क्षमता कम हो जाती है तो उन पर आर्थिक संकट आ खड़े होते हैं। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने PM Shram Yogi Mandhan Yojana की शुरुआत की। इस योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि मजदूर की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक हो और वो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा हो।
PM Shram Yogi Mandhan Yojana – एक निवेश स्कीम
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक निवेश स्कीम है, जिस उम्र में इस योजना में आवेदन किया जाता है, उसके हिसाब से योजना की निवेश राशि निर्धारित होती है। यदि आप इस योजना में 40 वर्ष में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने ₹200 का निवेश करना होगा। यदि आप 18 वर्ष की उम्र में इस योजना में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने ₹55 का निवेश करना होता है। 60 वर्ष की उम्र तक हर महीने निवेश करना होता है और उसके बाद सरकार की तरफ से हर महीने ₹3000 की पेंशन प्रदान की जाती है।
अब नहीं होगा बुढ़ापे में आर्थिक संकट
प्रधानमंत्री मानधन योजना (PM SYMY) का मुख्य उद्देश्य है मजदूरों को बुढ़ापे में आर्थिक मदद प्रदान करना। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि हर महीने मजदूर जितना कंट्रीब्यूशन करते हैं, उतना ही कंट्रीब्यूशन सरकार की तरफ से भी किया जाता है लेकिन 60 वर्ष के बाद इसी स्कीम का पूरा लाभ मजदूरों को दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मानधन योजना(PM Mandhan Yojana) की शुरुआत कब हुई?
वर्ष 2019 से देश में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना शुरू की है। ये असंगठित मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत रेडी लगाने वाले दुकानदार, प्लंबर, नाई, धोबी, दरजी और मोची आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो। योजना में कम से कम 20 साल का कॉन्ट्रिब्यूशन करना अनिवार्य है।
योजना से संबंधित पात्रता एवं शर्तें
- इस योजना में असंगठित क्षेत्र का मजदूर आवेदन कर सकता है, उसकी इनकम ₹15000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले मजदूर के पास उसका खुद का सेविंग बैंक अकाउंट या फिर जनधन अकाउंट के साथ-साथ आधार नंबर होना चाहिए।
- इस योजना के तहत ध्यान देना जरूरी है कि मजदूर केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही पहले से किसी अन्य पेंशन स्कीम का लाभ न ले रहा हो।
PM Shram Yogi Mandhan Yojana में कैसे करना होगा आवेदन?
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) जाना होगा।
- वहां जाकर आपको इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे जैसे कि आधार कार्ड, सेविंग अकाउंट की पासबुक या चेक बुक और पैन कार्ड।
- जब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा तो आप श्रम योगी कार्ड नंबर दिया जाएगा और इस योजना के तहत किस्त हर महीने आपके खाते से कटने लगेगी।
यदि आप भी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और अपने बुढ़ापे को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करना ना भूले।
इसे भी पढ़े – 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण के साथ मिल रहे हैं ढेर सारे फायदे, जाने डिटेल्स
इसे भी पढ़े – PM Kisan Nidhi Yojana की 19वीं किस्त इस दिन होगी जारी, नियमो का पालन नही किया तो नही मिलेगा पैसा
इसे भी पढ़े – इन महिलाओं को नहीं मिलेगा मैया सम्मान योजना का लाभ, लाभार्थी लिस्ट में से कट जाएगा नाम